Homeदेश

बारामूला और शोपियां में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में दो आतंकियों को मार गिराया, जांच अभियान जारी

my-portfolio

बरामूला के पट्टन इलाके के येदुपोरा इलाके में मुठभेड़ हो रही है. इससे पहले शोपियां जिले के चित्रगाम इलाके में भी सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है. ...

Asia Cup 2022: हांगकांग के खिलाड़ी भारतीय ड्रेसिंग रूम में पहुंचे, कोहली को दिया ये गिफ्ट
Jio 5G Launching Today: दशहरा पर रिलायंस दे रही यूजर्स को तोहफा, 5 जी सर्विस कर रही लॉन्च
10 things your boss expects you know about spa deals
News Nation Bureau | Edited By : Mohit Saxena | Updated on: 02 Oct 2022, 11:54:34 AM
बारामूला और शोपियां में आतंकियों से मुठभेड़

बारामूला और शोपियां में आतंकियों से मुठभेड़ (Photo Credit: social media )

highlights

  • शोपियां जिले के चित्रगाम इलाके में भी मुठभेड़
  • बारामूला में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ जारी
  • कुलगाम में तीन आतंकियों को ढेर कर दिया गया

नई दिल्ली:  

बारामूला और शोपियां जिले में सुरक्षाबलों और आतंकियों में जबरदस्त भुठभेड़ हुई. इस दौरान सुरक्षाबलों ने आतंकियों को घेरकर दो को मार गिराया. ये मुठभेड़ शुक्रवार रात से जारी है. कश्मीर जोन पुलिस ने बताया है कि बरामूला के पट्टन के येदुपोरा इलाके में मुठभेड़ हो रही है. इससे पहले शोपियां जिले के चित्रगाम इलाके में भी सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है. गौरतलब है कि यह सूचना देर रात मिली थी कि इन इलाकों में कुछ आतंकी एकत्र हुए हैं. इसके बाद से तलाशी अभियान जारी है. बारामूला में दो से तीन आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ जारी है.  पुलिस ने बताया कि आतंकियों के खिलाफ अभी भी अभियान चलाया जा रहा है.

कुलगाम में तीन आतंकी मारे गए 

इससे पहले दक्षिण कश्मीर के कुलगाम में मंगलवार और सोमवार को तीन आतंकियों को ढेर कर दिया गया. पुलिस ने बताया कि जिले के अहवाटू गांव में आतंकियों के होने की सूचना मिलने पर सुरक्षाबलों ने घेराबंदी शुरू कर दी. इस दौरान आतंकियों को मार गिराया गया.  सुरक्षाबलों के सख्त घेरे के कारण बाद में आतंकियों ने यहां से निकलने का प्रयास किया. इस दौरान वे फायरिंग कर फरार होने की कोशिश में लगे थे.  इस बीच सुरक्षाबलों ने आत्मसमर्पण की अपील करने के बाद जवाबी फायरिंग की.

संबंधित लेख

First Published : 02 Oct 2022, 11:13:29 AM

For all the Latest India News, Download News Nation Android and iOS Mobile Apps.