Homeदेश

5G की शुरुआत पर बोले PM Modi, औद्योगिक क्रांति 4.0 का नेतृत्व करेगा भारत

my-portfolio

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को दिल्ली के प्रगति मैदान में आयोजित टेलीकॉम कांग्रेस के दौरान देश में 5G सेवा की शुरुआत की. इस दौरान प्रधानमंत्री ने देश के विकास में तकनीक के योगदान पर बोलते हुए कहा कि डिजिटल इंडिया ने हर नागरिक को एक जगह दी है. यहां तक...

T20 World Cup 2022: हार्दिक पांड्या ने जिम में बहाया पसीना, देखें Video
Petrol- Diesel Price Today: कच्चे तेल के बढ़ते दामों के बीच जारी हुए पेट्रोल- डीजल के नए भाव
जनसंख्या में नंबर एक, बाकी सबमें पीछे, केंद्र सरकार पर भूपेश बघेल का तंज; कैसे बनबो विश्वगुरु?
News Nation Bureau | Edited By : Iftekhar Ahmed | Updated on: 01 Oct 2022, 02:26:34 PM
PM Modi

‘दूरसंचार में विकास के साथ औद्योगिक क्रांति 4.0 का नेतृत्व करेगा भारत (Photo Credit: ANI)

नई दिल्ली:  

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को दिल्ली के प्रगति मैदान में आयोजित टेलीकॉम कांग्रेस के दौरान देश में 5G सेवा की शुरुआत की. इस दौरान प्रधानमंत्री ने देश के विकास में तकनीक के योगदान पर बोलते हुए कहा कि डिजिटल इंडिया ने हर नागरिक को एक जगह दी है. यहां तक कि छोटे से छोटे रेहड़ी वाले भी यूपीआई की सुविधा का उपयोग कर रहे हैं. बिना बिचौलियों के नागरिकों तक सरकारी की ओर दिए जाने वाले लाभ सीधे लाभार्थियों तक पहुंच रहा है. इस मौके पर प्रधानमंत्री ने आशा व्यक्त की कि प्रौद्योगिकी और दूरसंचार में विकास के साथ भारत औद्योगिक क्रांति 4.0 का नेतृत्व करेगा. यह भारत का दशक नहीं है, बल्कि भारत की सदी है.

प्रधानमंत्री ने कहा कि लोग ‘आत्मनिर्भर’ बनने के विचार पर हंसे थे, लेकिन यह किया गया है. यह इलेक्ट्रॉनिक लागत को कम कर रहा है. 2014 में देश के भीतर केवल 2 मोबाइल निर्माण सुविधाएं थी. आज यह संख्या बढ़कर 200 से अधिक विनिर्माण सुविधाएं हो गई है. वहीं, इंटरनेट डेटा की कीमत पर बोलते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि पहले 1GB डेटा की कीमत लगभग 300 रुपये थी, जो अब घटकर 10 रुपये प्रति GB हो गई है। औसतन, भारत में एक व्यक्ति प्रति माह 14GB की खपत करता है. इसकी लागत लगभग 4200 रुपये प्रति माह होगी, लेकिन लागत 125-150 रुपये होगी. यह सरकार के प्रयासों के कारण हुआ है.

संबंधित लेख

First Published : 01 Oct 2022, 12:57:56 PM

For all the Latest India News, Download News Nation Android and iOS Mobile Apps.